Indian Navy Fleet: भारतीय नौसेना चीन से निपटने के लिए लगातार तैयारियां कर रही हैं. नौसेना ने 2035 तक अपने बेड़े को मजबूत करने का प्लान बनाया है.Indian Navy Fleet: भारतीय नौसेना चीन से निपटने के लिए लगातार तैयारियां कर रही हैं. नौसेना ने 2035 तक अपने बेड़े को मजबूत करने का प्लान बनाया है.
India And China Navy Comparison: हिंद महासागर में चीन की चुनौती से निपटने के लिए भारतीय नौसेना के युद्धपोतों के बेड़े को कई गुना बढ़ाने करने की तैयारी है। India And China Navy Comparison: हिंद महासागर में चीन की चुनौती से निपटने के लिए भारतीय नौसेना के युद्धपोतों के बेड़े को कई गुना बढ़ाने करने की तैयारी है।
भारत और चीन (India and China) के बीच बीते कुछ सालों से तनातनी बढ़ी है. यह टकराव जमीन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समुद्र में भी एक-दूसरे से आगे जाने की होड़ है. भारत चीन से मुकाबला करने के लिए लगातार अपनी नौसेना को मजबूत कर रहा है.भारत और चीन (India and China) के बीच बीते कुछ सालों से तनातनी बढ़ी है. यह टकराव जमीन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समुद्र में भी एक-दूसरे से आगे जाने की होड़ है. भारत चीन से मुकाबला करने के लिए लगातार अपनी नौसेना को मजबूत कर रहा है.
Indian Warships : समुद्र में चीन की बढ़ती चुनौती को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। जिबूती, कराची एवं ग्वादर के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) अपने लिए नए नौसैनिक अड्डों की तलाश कर रही है। आईओआर एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए भारतीय नौसेना भी अपनी लॉजिस्टिक बढ़ा रही है।, देश News, Times Now Navbharat
Indian Navy Order: भारत अपने दोनों पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान की हरकतों से हमेशा परेशान रहता है. दोनों देश आए दिन कुछ न कुछ हरकतें करता रहता है. भारत को हमेशा 2.5 मोर्चे के युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहना होता है. इसके लिए सेना हमेशा तैयार रहता है. भारत का चीन से मुकाबला हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक होता है. भारत अब इन सब बातों को अपनी नौसेना को मजबूत करने पर जोर दे रहा है. इसके लिए भारतीय नौसेना 68 युद्धपोत और जहाज खरीदने जा रहा है. भारत ने कुल 2 लाख करोड़ रुपए के खरीद का ऑर्डर दिया है.Indian Navy Order: भारत अपने दोनों पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान की हरकतों से हमेशा परेशान रहता है. दोनों देश आए दिन कुछ न कुछ हरकतें करता रहता है. भारत को हमेशा 2.5 मोर्चे के युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहना होता है. इसके लिए सेना हमेशा तैयार रहता है. भारत का चीन से मुकाबला हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक होता है. भारत अब इन सब बातों को अपनी नौसेना को मजबूत करने पर जोर दे रहा है. इसके लिए भारतीय नौसेना 68 युद्धपोत और जहाज खरीदने जा रहा है. भारत ने कुल 2 लाख करोड़ रुपए के खरीद का ऑर्डर दिया है.
India Plans To Counter China in Indian Ocean: हिंद महासागर में चीन का मुकाबला करने के लिए एक ब्लू-वॉटर नेवी बनाने के लिए भारतीय नौसेना ने अभी 68 नए युद्धपोतों और जहाजों के लिए ऑर्डर दिया है. जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है. नौसेना में 2030 तक लगभग 155-160 युद्धपोत हो जाएंगे. अब लक्ष्य 2035 तक अगर 200 नहीं तो कम से कम 175 युद्धपोत रखना है. लड़ाकू विमानों, विमानों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों की संख्या भी बढ़ानी होगी. चीन से बढ़ते समुद्री खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.India Plans To Counter China in Indian Ocean: हिंद महासागर में चीन का मुकाबला करने के लिए एक ब्लू-वॉटर नेवी बनाने के लिए भारतीय नौसेना ने अभी 68 नए युद्धपोतों और जहाजों के लिए ऑर्डर दिया है. जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है. नौसेना में 2030 तक लगभग 155-160 युद्धपोत हो जाएंगे. अब लक्ष्य 2035 तक अगर 200 नहीं तो कम से कम 175 युद्धपोत रखना है. लड़ाकू विमानों, विमानों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों की संख्या भी बढ़ानी होगी. चीन से बढ़ते समुद्री खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.